सनातन धर्म में भगवान शिव को सबसे ज्यादा पूजा जाता है. शिवपुराण के अनुसार, अगर सुबह उठकर भगवान शिव का नाम लिया जाए तो जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
ज्योतिष में भगवान शिव को सोमवार का दिन समर्पित है. माना जाता है कि अगर सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा की जाए तो जातक की सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं.
लेकिन, भगवान शिव के 11 नामों का जाप सिर्फ ब्रह्म मुहूर्त में ही उठकर करें. ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 4 बजे से लेकर 5:30 मिनट तक का होता है.
ब्रह्म मुहूर्त सुबह उठने के लिए सबसे शुभ समय माना जाता है. इस समय उठने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी बनी रहती है.
तो आइए जानते हैं कि महादेव के कौन से 11 नाम हैं जिनको ब्रह्म मुहूर्त में जपने से कष्ट दूर हो जाते हैं.
पिनाकी, कपाली, भीम, शंभू, चंड, पिंगल, विलोहित, भव, विरुपाक्ष, शास्ता, आर्पिर्बुध्य आदि नामों का जाप अपने दोनों हाथ जोड़कर करें.
शिवपुराण के मुताबिक, भगवान शिव के ये 11 नाम सबसे ज्यादा शुभ माने जाते हैं.
साथ ही आप चाहें तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान शिव का स्मरण करते हुए उनके मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं.
इसके अलावा आप अपनी हथेलियों को देखते हुए गायत्री मंत्र और ऊं का जाप भी कर सकते हैं, मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.