29 July 2024
AajTak.In
अगस्त में बुध और सूर्य सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. फिर शुक्र और चंद्रमा भी इस राशि में प्रवेश करेंगे. ऐसे में ये चारों ग्रह मिलकर सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग बनाएंगे.
बुध 19 जुलाई को सिंह राशि में जा चुके हैं और यहां 22 अगस्त तक रहेंगे. 16 अगस्त को सूर्य सिंह राशि में जाएंगे. शुक्र 31 जुलाई से 25 अगस्त तक यहां रहेंगे.
ऐसे में सूर्य, शुक्र, बुध और चंद्रमा 16 अगस्त के बाद सिंह राशि में चतुर्ग्रही योग बनाएंगे. सिंह राशि में यह योग पूरे 50 साल बाद बनने जा रहा है.
सिंह- आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. करियर, नौकरी में अच्छे बदलाव आएंगे. प्रमोशन के साथ-साथ वेतन में वृद्धि मिलने के भी आसार हैं.
सिंगल लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है. शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
वृश्चिक- कार्यस्थल पर बड़ी उपलब्धियों को हासिल करेंगे. व्यापारियों के लिए भी तरक्की के योग बन रहे हैं. पैसा कमाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे.
आय में वृद्धि के साथ-साथ रुपयों की बचत करने में भी सक्षम होंगे. बेरोजगार लोगों को रोजगार की प्राप्ति हो सकती है. व्यापारी लोगों का मुनाफा बढ़ेगा.
धनु- नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन या कोई कीमती उपहार मिल सकता है. आपके घर में कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है.