चातुर्मास के 4 महीनों में इन राशियों का चमकेगा भाग्य, श्रीहरि समेत भगवान शिव की मिलेगी कृपा

इस बार चातुर्मास की शुरुआत 17 जुलाई से होने जा रही है और समापन 12 नवबंर को होने जा रहा है.

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक माह इन चार महीनों को चातुर्मास के नाम जाना जाता है. चातुर्मास की अवधि बहुत ही खास मानी जाती है.

चातुर्मास के इन 4 महीनों में भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं. और इन 4 महीनों में सावन, नवरात्रि और दीपावली जैसे बड़े त्योहार भी आते हैं.

तो आइए जानते हैं कि चातुर्मास के ये चार महीने किन राशियों के लिए शुभ है और किनको लाभ होगा.

मेष राशि वालों के लिए चातुर्मास के चार महीने बहुत ही शुभ माने जा रहे हैं. आय में बढ़ोतरी होगी. पैसा ही पैसा आएगा. बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी. जीवन में खुशियों का संचार होगा.

मेष

चातुर्मास से मिथुन वालों के लिए ये समय बहुत ही अच्छा माना जा रहा है. आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो जाएगी. कामकाज में प्रगति होगी. नौकरीपेशा में सकारात्मक बदलाव होगा. सेहत अच्छी हो जाएगी.

मिथुन

चातुर्मास में कर्क वालों के सभी अटके हुए काम पूरे हो जाएंगे. व्यापार अच्छा चलेगा. ये समय कर्क वालों के लाभकारी सिद्ध होगा. नौकरी परिवर्तन के योग भी बन रहे हैं.

कर्क

चातुर्मास में कन्या वालों को जीवन में सफलता प्राप्त होगी. बिजनेस प्रगति पर रहेगा. धन प्रवाह तेज होगा. जॉब में नए अवसर प्राप्त होंगे. आय में वृद्धि होगी.

कन्या

कुंभ वालों को श्रीहरि की कृपा बनी रहेगी. छात्रों के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. व्यापार के काम में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन भी अच्छा रहेगा.

कुंभ