जल्द ही चातुर्मास की शुरुआत होने वाली है. हिंदू धर्म में चातुर्मास बहुत ही खास माना जाता है.
चातुर्मास से भगवान विष्णु 4 महीने की योगनिद्रा में चले जाते हैं और इस दौरान कोई भी शुभ काम करने की मनाही होती है.
इस बार चातुर्मास 17 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं और इनका समापन 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी पर होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो, चातुर्मास के दौरान कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें नहीं खरीदना चाहिए. तो आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में.
चातुर्मास के दौरान सोना चांदी खरीदना अशुभ माना जाता है. क्योंकि इस समय सूर्य देवता बहुत ही कमजोर होते हैं और ये सभी धातु सूर्य का प्रतीक माने जाते हैं.
चातुर्मास के दौरान वाहन भी नहीं खरीदने चाहिए. दरअसल. इस समय ग्रहों की स्थिति थोड़ी उतार चढ़ाव भरी होती है और इस समय वाहन खरीदना बहुत शुभ नहीं माना जाता है.
चातुर्मास में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी नहीं खरीदने चाहिए. चातुर्मास में ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
चातुर्मास में काले रंग की चीजों से भी दूरी बनाकर रखनी चाहिए. कहते हैं कि घर में काले रंग की चीजों को खरीदकर लाने से नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है.