15 July 2024
AajTak.In
17 जुलाई को देवशयनी एकादशी से चातुर्मास लगने वाला है. इसमें भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे और सृष्टि का संचालन भगवान शिव करेंगे.
फिर 12 नवंबर को देवउठनी एकादशी को जब देव जागृत होंगे तो चातुर्मास समाप्त होगा. ज्योतिषियों के अुसार, चातुर्मास की अवधि 4 राशियों के लिए शुभ होगी.
मिथुन- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर-परिवार में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. लव लाइफ बेहतरीन रहेगी. रिश्तों में मिठास बनी रहेगी.
छात्रों के लिए यह अवधि उत्तम रहने वाली है. करियर के क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. छात्रों की एकाग्रता बेहतर होने से पढ़ाई-लिखाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
कर्क- आपकी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. जीवन खुशियों से भरा रहेगा. घर-परिवार में प्रसन्नता बनी रहेगी. रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे.
कन्या- आपको एक से अधिक स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. धन का प्रवाह अच्छा बने रहने की संभावना है. पैतृक संपत्ति के माध्यम से भी लाभ प्राप्त होगा.
नौकरीपेशा जातकों के लिए यह अवधि ज्यादा शुभ रहेगी. नौकरी के बेहतरीन अवसर मिलेंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी.
कुंभ- किसी पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी से जुड़ी समस्याएं जल्द समाप्त होंगी. व्यापार में भी मुनाफा बढ़ेगा.