18 july 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार, देवशयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो चुकी है. चातुर्मास का ये समय 4 महीने का होता है.
चातुर्मास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य करना बहुत ही अशुभ माना जाता है. चातुर्मास को चौमासा भी कहा जाता है.
चातुर्मास का समय इसलिए शुभ माना जाता है क्योंकि इसमें श्रावण का महीना, भाद्रपद माह, आश्विन माह और कार्तिक माह आता है.
तो आइए जानते हैं कि 118 दिन के चातुर्मास में भोलेनाथ संग भगवान विष्णु की किन राशियों पर असीम कृपा बरसेगी.
मिथुन वालों के लिए चातुर्मास के 118 दिन बहुत ही लाभकारी माने जा रहे हैं. हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. घर परिवार में कोई अच्छी खुशखबरी आने का योग बन रहा है. रिश्तों में मिठास आएगी.
कर्क वालों के लिए भी चातुर्मास का समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. भगवान शिव की कृपा से दांपत्य जीवन बढ़िया रहने वाला है. मन प्रसन्न रहेगा. धन दौलत प्राप्त होगी. सफलता मिल सकती है.
चातुर्मास कन्या वालों के लिए उत्तम है. जीवन में सुख शांति आएगी. धन लाभ के योग बनेंगे. नौकरी में भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. साथ ही कन्या वालों के लिए चातुर्मास के 118 दिन बहुत ही अनुकूल माने जा रहे हैं.
चातुर्मास के 118 दिन कुंभ वालों को शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. सभी परेशानियों से छुटकारा प्राप्त होगा. निवेश से लाभ प्राप्त होगा. साथ ही नौकरी में आ रही समस्याएं भी समाप्त होंगी.