छठ महापर्व के तीसरे दिन बुधवार 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.
इसके अगले दिन यानि 11 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो जाएगा.
सूर्य पंचदेवों में से एक हैं और रोज सुबह सूर्य को अर्घ्य देने से धर्म लाभ के साथ ही सेहत को भी लाभ मिलता है.
ज्योतिष के अनुसार, छठ पर्व के तीसरे दिन सूर्यास्त के समय अर्घ्य देने के बाद सूर्य देव के 12 नामों का जाप करना चाहिए.
ऐसा करने से सूर्य देव की तरह ही जातकों की किस्मत भी चमक उठती है.
वहीं, छठ व्रतियों को फर्श पर चादर बिछाकर सोना चाहिए. ऐसा करने से छठी मैय्या प्रसन्न होती हैं.
इस दिन परिवार के सभी लोगों को शुद्ध और सात्विक भोजन करना चाहिए.
अगर आप व्रती हैं, तो सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही जल या भोजन ग्रहण करें.