आज से शुरू हो रहा है छठपूजा का पर्व, भूलकर न करें ये गलतियां

16 Nov 2023

इस बार छठपूजा का पर्व 17 नवंबर यानी कल से शुरू होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है. 

छठ पूजा का व्रत परिवार की सुख शांति और अपनी संतान की खुशहाली के लिए रखा जाता है. यह 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है. 

बिहार-झारखंड में छठ पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस पर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ होती है. 

छठ पूजा के दिन छठ माता और सूर्य देव की उपासना की जाती है. ज्योतिषियों की मानें तो छठ पूजा में अगर कोई चूक हो जाए तो पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है.

तो आइए जानते हैं कि छठ पूजा के दौरान किन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

छठी माता का प्रसाद बनाते समय पूरी पवित्रता का ख्याल रखना चाहिए. गंदगी से दूर रहें.

व्रत के दौरान घर में मांसाहारी खाना बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. व्रत के दौरान घर में धूम्रपान भी नहीं किया जाना चाहिए. 

सूर्य को अर्घ्य देने से पहले जल या भोजन ग्रहण नहीं करना चाहिए. घर में प्याज और लहसुन बिल्कुल न रखें. 

छठ का व्रत करने वाले को वाणी पर भी संयम रखना चाहिए. किसी को अपशब्द कहने से पूजा का फल नहीं मिलेगा.