फेंगशुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना काफी शुभ माना जाता है. पैसों की परेशानी दूर होती है.
फेंगशुई के अनुसार, जिस घर में लाफिंग बुद्धा को रखते हैं, वहां रहने वाले सभी लोग तरक्की करते हैं.
घर में लाफिंग बुद्ध रखने से न सिर्फ खुशहाली आती है, बल्कि सुख और शांति का वास हमेशा बना रहता है.
खासतौर पर बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.
वहीं अगर घर में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा लाते हैं तो यह स्थिरता और सकारात्मकता के प्रतीक हैं.
फेंगशुई के अनुसार, जैसे ही आप लाफिंग बुद्धा को घर में रखेंगे, आपके सभी तरह के कष्ट दूर हो जाएंगे.
अगर आपको किसी चीज का तनाव है तो वह भी लाफिंग बुद्धा की सकारात्मकता से दूर हो जाएगा.
हालांकि, घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से पहले ठीक दिशा का ध्यान होना भी काफी जरूरी है.
फेंगशुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. यहां रखना शुभ माना जाता है.