घर के इस कोने में रख दें लाफिंग बुद्धा, कभी नहीं रुकेगी तरक्की

03 Sep 2024

By- Aajtak.in

फेंग शुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा रखना काफी ज्यादा शुभ होता है. हमेशा सुख-शांति का वास होता है. 

फेंग शुई के अनुसार, जिस घर में लाफिंग बुद्धा रखा होता है वहां रहने वाले लोग खूब तरक्की करते हैं. 

फेंग शुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे. घर में धन की समस्या नहीं रहेगी.

फेंग शुई के अनुसार, खासतौर पर बच्चों के साथ खेलते हुए लाफिंग बुद्धा को सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

वहीं अगर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को घर लाते हैं तो इसे सकारात्मकता और स्थिरता का प्रतीक कहा जाता है. 

अगर आप किसी भी तरह के तनाव से घिरे हुए हैं तो भी घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से मन को शांति मिलती है.

हालांकि, फेंग शुई में कहा गया है कि घर में लाफिंग बुद्धा को रखने से पहले ठीक दिशा का ध्यान रखना भी जरूरी है.

घर में लाफिंग बुद्धा को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है.

इस दिशा में लाफिंग बुद्धा को रखने से घर खुशहाल होता है. दुख-दर्द बाहर चले जाते हैं. घर की बरकत बनी रहती है.