12 Sep 2024
By- Aajtak.in
फेंग शुई में कुछ ऐसी चीजों को वर्णन किया गया है जिन्हें घर में रखना काफी ज्यादा शुभ साबित हो सकता है.
फेंग शुई के अनुसार, जिन लोगों के घरों में यह चीजें रखी होती हैं वहां कभी आर्थिक परेशानियां नहीं आती हैं.
फेंग शुई के अनुसार, घर में लाफिंग बुद्धा को रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि जिस भी घर में लाफिंग बुद्धा रखा जाता है वहां रहने वाले खूब तरक्की करते हैं.
फेंग शुई के अनुसार, लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से सकारात्मक माहौल रहता है. सुख-शांति बनी रहती है.
फेंग शुई के अनुसार, घर में बांस का पौधा रखना भी काफी ज्यादा शुभ होता है. घर में खुशहाली आती है.
ऐसी मान्यता है कि अगर घर में बांस का पौधा रखा होता है तो वहां कभी आर्थिक परेशानी नहीं आती है.
फेंग शुई के अनुसार, घर में क्रिस्टल या धातु का कछुआ लाना भी काफी ज्यादा शुभ माना गया है.
जिस घर में फेंग शुई कछुए को रखते हैं वहां कभी धन की कमी नहीं होती है. घर में खुशहाली रहती है.