घर ले आएं फेंगशुई से जुड़ी ये 3 चमत्कारी चीज, खूब होगी तरक्की

अगर आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे हैं तो फेंगशुई से जुड़ी कुछ चीजों को घर में रखने से संकट को खत्म किया जा सकता है.

घर में अगर इन चीजों को रख लिया जाए तो खुशहाली हमेशा बनी रहती है. परिवार समाज के हिसाब से तरक्की करता है.

फेंगशुई के अनुसार, अगर आप घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखना चाहते हैं तो घर में लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा रखें.

घर में लाफिंग बुद्धा को रखना काफी शुभ माना जाता है. जिस घर में लाफिंग बुद्धा को रखा जाता है, वहां आर्थिक संकट नहीं आते हैं.

अगर आप धन से जुड़े संकटों से जूझ रहे हैं तो फेंगशुई की मानकर घर में बांस का लकी पौधा भी लगा सकते हैं. 

ऐसी मान्यता है कि अगर यह पौधा घर में रखते हैं तो इससे धन-समृद्धि आकर्षित होती है. घर में खूब पैसा आता है. 

जिन घरों में बांस का पौधा रखा जाता है, वहां कभी धन की तंगी नहीं होती है. परिवार की आय भी ठीक बनी रहती है.

अगर घर में लगातार आर्थिक समस्या पैदा हो रही हैं तो फेंगशुई मेंढक को घर के लिविंग रूम में पूर्व दिशा में रखना चाहिए.

ऐसा करने से धन की कभी कमी नहीं होती है. सौभाग्य में वृद्धि होती है और करियर में इंसान को खूब तरक्की भी मिलती है.