घर की इस दिशा में रख दें क्वॉइन प्लांट, रुपयों से हमेशा भरी रहेगी जेब

आपने कई घरों में मनी प्लांट देखा होगा. कहते हैं कि घर में मनी प्लांट लगाने से आय के स्रोत बढ़ते हैं और धनधानन्य की प्राप्ति होती है.

Credit: Getty Images

इसी तरह घर में क्वॉइन प्लांट लगाना लाभकारी माना गया है. कहते हैं कि जिस घर में क्वॉइन प्लांट होता है, वहां कभी पैसों की तंगी नहीं रहती है.

Credit: Getty Images

कर्ज-उधार का बोझ हो या खर्चों की चिंता, घर में क्वॉइन प्लांट लगाने से आपकी सारी आर्थिक उलझनें दूर हो सकती हैं. आइए इसे लगाने के नियम और लाभ जानते हैं.

Credit: Getty Images

वास्तु के अनुसार, क्वॉइन प्लांट घर की उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में लगाना सर्वाधिक शुभ होता है. इससे धन-संपत्ति में वृद्धि होती है.

क्वॉइन प्लांट के नियम

Credit: Getty Images

क्वॉइन प्लांट को आप घर के मुख्य द्वार, ड्राइंग रूम या ऑफिस की टेबल पर भी रख सकते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाता है.

Credit: Getty Images

क्वॉइन प्लांट को अपने बेडरूम, किचन या टॉयलेट के आस-पास भूलकर भी न रखें. यह एक गलती आपको भारी पड़ सकती है.

Credit: Getty Images

जिस घर में क्वॉइन प्लांट होता है, उसके सदस्यों की जेब कभी खाली नहीं रहती है. इनका बैंक-बैलेंस हमेशा बढ़त पर रहता है.

क्वॉइन प्लांट के लाभ

Credit: Getty Images

क्वॉइन प्लांट व्यापार-कारोबार में मुनाफा बढ़ाने का भी काम करता है. इसलिए लोग इसे अपने कार्यस्थल, दुकान या ऑफिस में भी रखते हैं.

Credit: Getty Images