सितारे
आपके
04 August 2024
04 August 2024
मन की टेंशन दूर होगी, परिवार के रुके हुए काम बनेंगे, धन प्राप्ति के साधन बनेंगे. शुभ रंग- गोल्डन उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें
04 August 2024
उधार लेनदेन से बचें, किसी से मतभेद हो सकता है, अपने मान सम्मान का ख्याल रखें. शुभ रंग- केसरिया उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
04 August 2024
किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी, परिवार से सपोर्ट मिलेगा, आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. शुभ रंग- भूरा उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें
04 August 2024
सुख सुविधाओं पर धन खर्च होगा, मन की बात सबसे ना कहें, लोगों से उलझने से बचें. शुभ रंग- हल्का पीला उपाय- किसी गरीब को फल दान करें
04 August 2024
कोई अच्छी खबर मिलेगी, किसी भी काम को टालने से बचें, धन की प्राप्ति का योग है. शुभ रंग- लाल उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
04 August 2024
प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ होगा, वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें, भाग्य का साथ मिलेगा. शुभ रंग- मरून उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं
04 August 2024
दिन आपका अच्छा बीतेगा, मन की चिंता दूर होगी, आपका मान-यश और बढ़ेगा. शुभ रंग- सिल्वर कलर उपाय- दुर्गा जी की आरती करें
04 August 2024
अपने खर्चों को कंट्रोल करें, आपका हुनर कामयाबी दिलाएगा, लोग आपकी बात मानेंगे. शुभ रंग- हल्का लाल उपाय- सूर्य जो जल अर्पित करें
04 August 2024
रुके हुए कार्य पूरे होंगे, धन प्राप्ति का योग है, करियर के लिए योजना बनाने का समय है. शुभ रंग- गुलाबी उपाय- मां दुर्गा की आरती करें
04 August 2024
धन संबंधी फैसले सोच समझ कर करें, नेगेटिव विचारों को हावी ना होने दें, रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है. शुभ रंग- नीला उपाय- गाय को रोटी खिलाएं.
04 August 2024
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, इमोशनल होकर कोई फैसला करेंगे, परिवार से सहयोग मिलेगा. शुभ रंग- नारंगी उपाय-किसी गरीब को भोजन दान करें
04 August 2024
कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी, परिवार के साथ वक्त बीतेगा, कहीं घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ रंग- केसरिया उपाय- भगवान शिव का गंगाजल से अभिषेक करें