सितारे 

आपके

04 January 2025

आज का राशिफल 04 January 2025 

मेष

04 January 2025

प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे. कामकाज में व्यस्त रहेंगे, जीवन में सुख बढ़ेगा. अपना मनोबल बढ़ाने का प्रयास करें. चोट का भय रहेगा, हर कार्य सावधानी से करें.

वृषभ

04 January 2025

तेजी से काम करने का दिन है. धन लाभ होगा. सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी. प्रोफेशन के मामले में जल्दबाजी में फैसले ना करें. मेहनत का फल प्राप्त होगा. व्यापार में लाभ का योग है.

मिथुन

04 January 2025

परिवार से संबंधित काम बनेंगे. अपना पूरा ध्यान काम में लगाने से लाभ होगा. अनजान लोगों से मुलाकात होगी. मन शांत रहेगा, टेंशन दूर होगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

कर्क

04 January 2025

भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. यात्रा से लाभ का योग है. कोई भी काम जल्दबाजी में ना करें. मन की परेशानी दूर होगी. नौकरी में परिवर्तन का विचार बनेगा. व्यापार में धन आगमन के रास्ते बनेंगे.

सिंह

04 January 2025

आपके खर्चे बढ़ेंगे. कहीं दूर से शुभ समाचार मिलेगा. शत्रु परास्त होंगे, कर्ज लेकर कोई काम ना करें. संतान से सुख मिलेगा. व्यापार में नुकसान हो सकता है.

कन्या

04 January 2025

आर्थिक स्थिति सुधारने के मौके मिलेंगे. परिवार की समस्याएं हल होंगी. बड़े काम योजना बना कर करें, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. संतान के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी.

तुला

04 January 2025

नेतृत्व क्षमता और बढ़ेगी. पूरे उत्साह से काम करेंगे. किसी के कहने पर विचार ना बदलें. प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनेगी, धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, व्यापार में स्थिति मजबूत होगी.

वृश्चिक

04 January 2025

भाग्य का साथ मिलेगा. अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे. वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें. मन उत्साहित रहेगा, स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यापार में उन्नति के रास्ते बनेंगे.

धनु

04 January 2025

विदेश से संबंधित काम बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी. छात्रों को पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देना होगा. करियर से जुड़े फैसले सावधानी से करें. किसी को उधार पैसा ना दें.

मकर

04 January 2025

कार्यों के नतीजे अनुकूल होंगे. अनजान लोगों से मुलाकात होगी. धन लाभ के योग हैं, आपके खर्चे भी अचानक बढ़ेंगे, यात्रा से लाभ होगा, व्यापार में बढ़त देखने को मिलेगी.

कुंभ

04 January 2025

लड़ाई झगड़े में फंसने से बचें. करियर से संबंधिता समस्या हल होगी. जल्दबाजी में कोई फैसला ना करें. बड़ा निवेश आज करने से बचें. सेहत पर ध्यान देना होगा. व्यापार में नुकसान हो सकता है

मीन

04 January 2025

पूरी प्लानिंग से काम करने का दिन है. प्रोफेशन में उन्नति होगी. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी. ऐसा कोई काम ना करें की टेंशन और बढ़े. व्यापार में सावधानी से निवेश करें.