सितारे 

आपके

05 July 2024

आज का राशिफल 05 July 2024 

मेष

05 July 2024

अपने हुनर को बढ़ाने का समय है. कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. सेहत पर ध्यान देना होगा. आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. आपका काम आपको सम्मान दिलाएगा. रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है.

वृषभ

05 July 2024

आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ का योग है. करियर के क्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी. काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. मित्रों से मदद मिलेगी. व्यापार में लाभ होगा.

मिथुन

05 July 2024

लड़ाई झगड़े से बचें. प्रोफेशन में तकक्की का योग है. आलस्य छोड़कर काम करने का दिन है. प्रेम के मामले में सफलता मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. अचानक यात्रा का योग बनेगा.

कर्क

05 July 2024

आपकी योजनाएं सफल होंगी. कार्यक्षेत्र में भाग्य का साथ मिलेगा. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. आपकी कार्यक्षमता बढ़ेगी. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. सेहत पर ध्यान देना होगा.

सिंह

05 July 2024

परिवार की टेंशन दूर होगी. जल्दबाजी में फैसला करने से बचें. नौकरी बदलने की ना सोचें. कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. क्रोध की वजह से काम बिगड़ सकता है सावधान रहें.

कन्या

05 July 2024

भाई-बहन से अनबन हो सकती है. मन में किसी बात को लेकर शक ना पालें. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. उन्नति के रास्ते आपके लिए बनेंगे. उधार लेनदेन से बचें. अंतरमन की आवाज सुनकर फैसला करें.

तुला

05 July 2024

वाणी का प्रयोग गंभीरता से करें. अचानक धन की प्राप्ति होगी. किसी से बहस हो सकती है. लंबी दूर की यात्रा से बचें. किसी को पैसा उधार ना दें. संतान के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी.

वृश्चिक

05 July 2024

किसी काम में जिद ना दिखाएं. कुछ नया करने की योजना बनेगी. भाग्य का साथ मिलेगा. किसी शुभचिंतक से मदद ले सकते हैं. धन संबंधी फैसले सोच कर करें. व्यापार से संबंधित यात्रा का योग है.

धनु

05 July 2024

कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. परिवार को वक्त देना होगा. रिश्तेदारों से संबंधों में सुधार होगा. मन की टेंशन दूर होगी. लंबी दूरी की यात्रा से बचें. व्यापार से जुड़े खर्चे बढ़ेंगे.

मकर

05 July 2024

धन की स्थिति में सुधार होगा. आज मन की टेंशन दूर होगी. मित्रों से किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत होगी. धन लाभ के लिए नए सिरे से प्रयास करना होगा. सेहत के मामले में लापरवाही ना करें.

कुंभ

05 July 2024

कार्यक्षेत्र में ध्यान देना होगा. आपका सम्मान और बढ़ेगा. प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ का योग है. वाणी में विनम्रता रखें. मानसिक तनाव कम होगा. व्यापार से जुड़े काम बनेंगे.

मीन

05 July 2024

रुके हुए काम पूरे करने का समय है. मन खुश रहेगा. सकारात्मक सोच के साथ काम करेंगे. करियर के क्षेत्र में मेहनत करें. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. लंबी दूरी की यात्रा ना करें.