सितारे 

आपके

09 January 2025

आज का राशिफल 09 January 2025 

मेष

09 January 2025

कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी. सम्मान बढ़ेगा. छात्रों को पढ़ाई में और समय लगाना होगा. वाणी का प्रयोग सोच समझकर करें. मानसिक तनाव दूर होगा. व्यापार की उलझनें सुलझेंगी.

वृषभ

09 January 2025

परिवार से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. अचानक धन लाभ होगा. नौकरी में परिवर्तन करने से बचें. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. अंतरमन की आवाज सुनकर फैसला करें. व्यापार में लाभ का योग है.

मिथुन

09 January 2025

तेजी से काम करने का दिन है. मित्रों की सलाह से फैसले करें. नया कार्य अभी शुरु ना करें. कार्यक्षेत्र में ध्यान देने का समय है. खर्चों को कंट्रोल करें. कारोबार में लाभ होगा.

कर्क

09 January 2025

कार्यक्षेत्र में मेहनत बढ़ाना होगा. धन लाभ का योग है. उधार लेनदेन से बचें. परिवार के लोगों से संबंध मधुर होंगे. छात्र पढ़ाई छोड़कर दूसरी चीजों में ज्यादा ध्यान ना दें.

सिंह

09 January 2025

कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. मन की इच्छा पूरी होगी. परिवार से सहयोग मिलेगा. खर्चों को कंट्रोल करें. सेहत. व्यापार में स्थिति बेहतर होगी.

कन्या

09 January 2025

रुके हुए काम पूरे होंगे. लोग बातों से आकर्षित होंगे. समाज में यश बढ़ेगा. ऑफिस में तनाव रहेगा. गुस्सा ना करें. छात्र मित्रों के चक्कर में अपना काम ना बिगाड़ें.

तुला

09 January 2025

धन लाभ का योग है. मन की परेशानी दूर होगी. करियर में उन्नति के मौके सामने आएंगे. अचानक खर्चों में बढ़ोतरी होगी. भावनाओं में आकर फैसला करने से बचें. व्यापार में लाभ का योग है.

वृश्चिक

09 January 2025

करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. धन लाभ के अवसर मिलेंगे. विदेश से संबंधित कार्य लाभ दिलाएंगे. स्वभाव में विनम्रता रखें. खर्चे बढ़ेंगे. व्यापार में स्थिति मजबूत होगी.

धनु

09 January 2025

भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. लड़ाई झगड़े से बचें. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. ऑफिस में शांत रहने का दिन है. लंबी दूरी की यात्रा ना करें. व्यापार में लाभ का योग है.

मकर

09 January 2025

हर काम सावधानी से करें. किसी को पैसा उधार देने से बचें. अचानक कोई अच्छी खबर मिलेगी. मित्रों से मदद मिलेगी. करियर से संबंधित बड़े फैसले अभी ना लें. व्यापार में नुकसान हो सकता है.

कुंभ

09 January 2025

मेहनत का फल प्राप्त होगा. परिवार की टेंशन दूर होगी. धन लाभ का योग है. काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. जीवन में सुख-शांति बढ़ेगी. व्यापार में तरक्की होगी.

मीन

09 January 2025

किसी लड़ाई झगड़े में ना पड़ें. उधार लेनदेन से बचना होगा. नए लोगों से मुलाकात होगी. खर्चों को कंट्रोल करना होगा. खान-पान सेहत के अनुकूल रखें. व्यापार में नुकसान हो सकता है.