सितारे
आपके
14 April 2024
14 April 2024
मन की टेंशन दूर होगी. भाग्य का साथ मिलेगा. परिवार से सहयोग मिलेगा. शुभ रंग - मरून उपाय- किसी गरीब को गुड़ का दान करें
14 April 2024
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. अचानक कोई अच्छी खबर मिलेगी. जीवन में सुख बढ़ेगा. शुभ रंग- केसरिया उपाय- चीनी का दान करें
14 April 2024
हर काम सावधनी से करें. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति मजबूत होगी. शुभ रंग- हल्का लाल उपाय- गाय को रोटी खिलाई
14 April 2024
मानसिक तनाव कम होगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. उधार लेनदेन से बचें. शुभ रंग- क्रीम उपाय- दूध का दान करें
14 April 2024
आज उधार पैसा किसी की ना दें. किसी से मतभेद हो सकता है. परिवार को और वक्त दें. शुभ रंग- औरंज उपाय-पक्षियों को दाना खिलाएं
14 April 2024
मन की चिंता दूर होगी. प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बनेगी. रिश्तेदारों से संबंध सुधरेगा. शुभ रंग- सफेद उपाय- बच्चों को कॉपी पर दान करें
14 April 2024
परिवार से संबंधित काम बनेंगे. मन उत्साहित रहेगा. मित्रों से मुलाकात होगी. शुभ रंग- गुलाबी उपाय- किसी गरीब को गुड़ दान करें
14 April 2024
मित्रों से किसी विषय पर चर्चा होगी. धन लाभ के रास्ते बनेंगे. कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. शुभ रंग- हल्का पीला उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें
14 April 2024
प्रॉपर्टी से जुड़े काम बनेंगे. मन की चिंता दूरी होगी. धन लाभ का योग है. शुभ रंग- केसरिया उपाय- पक्षियों को दाना खिलाए
14 April 2024
महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी. अपने खर्चों को कंट्रोल करें. जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. शुभ रंग- सी ग्रीन उपाय- लाल रंग के फल का दान करें
14 April 2024
आपके खर्चे बढ़ेंगे. सेहत के मामले में ध्यान दें.जल्दबाजी में फैसला ना करें. शुभ रंग- नीला उपाय- गाय को रोटी खिलाई
14 April 2024
धन लाभ का योग है. किसी काम में व्यस्त रहेंगे. तरक्की के लिए नई योजनाएं बनेगी. शुभ रंग- गुलाबी उपाय- किसी गरीब को फल का दान करें