सितारे 

आपके

22 June 2024

आज का राशिफल 22 June 2024 

मेष

22 June 2024

हर काम धैर्य से करने का दिन है, जल्दवाजी में कोई भी फैसला करने से बचें आपकी योजनाएं पूरी होंगी जरूरी टिप- कम बोलों शुभ रंग- लाल उपाय- हनुमान जी की आरती करें

वृषभ

22 June 2024

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा, धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं काम के अच्छे परिणाम मिलेंगे जरूरी टिप- जल्दबाजी से बचें शुभ रंग- सफेद उपाय-सुंदरकांड का पाठ करें

मिथुन

22 June 2024

काम में सफलता मिलेगी, मित्रों के साथ वक्त बीतेगा, नौकरी बदलने का यदि विचार बना रहे हैं तो टाल दें जरूरी टिप- खर्चों को कंट्रोल करें शुभ रंग- हरा उपाय-भगवान गणेश की आरती करें

कर्क

22 June 2024

करियर के मामले में समय अनुकूल है आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे मन की परेशानी दूर होगी जरूरी टिप- वाणी पर नियंत्रण रखें शुभ रंग- क्रीम उपाय-हनुमान चालीसा का पाठ करें

सिंह

22 June 2024

रुके हुए काम पूरे होंगे, मित्रों से मुलाकात होगी, आपके अच्छे व्यवहार की लोग तारीफ करेंगे, जरूरी टिप- क्रोध से बचें शुभ रंग- पीला उपाय-हनुमान जी की आरती करें

कन्या

22 June 2024

धन की प्राप्ति होगी काम को लेकर तनाव रहेगा, व्यर्थ के कार्यों में अपना समय ना बर्बाद करें जरूरी टिप- कम बोलों शुभ रंग- सी ग्रीन उपाय-किसी गरीब को भोजन कराएं

तुला

22 June 2024

जीवन में सुख बढ़ेगा, सोचे हुए काम पूरे होंगे, परिवार में शांति रहेगी जरूरी टिप- धैर्य से फैसले करें शुभ रंग- सफेद उपाय-पक्षियों को दाना खिलाएं

वृश्चिक

22 June 2024

काम में तेजी आएगी, धन लाभ के नए अवसर बनेंगे बातचीत में सावधानी बरतें जरूरी टिप- गुस्से से बचें शुभ रंग- हल्का लाल उपाय- हनुमान जी की आरती करें

धनु

22 June 2024

आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, अचानक धन लाभ होने के योग हैं। उन्नति में आने वाली रुकावटें दूर होंगी जरूरी टिप- टेंशन से बचें शुभ रंग- हल्का पीला उपाय- किसी गरीब को भोजन कराएं

मकर

22 June 2024

धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, मन की चिंता दूर होगी, संतान को समय देना होगा जरूरी टिप- आलस्य से बचें शुभ रंग- नीला उपाय- भगवान शिव को जल अर्पित करें

कुंभ

22 June 2024

प्रॉपर्टी खरीदने का योग है, कामकाज में व्यस्तता रहेगी, लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है जरूरी टिप- जल्दबाजी से बचें शुभ रंग- आसमानी उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें

मीन

22 June 2024

मन की चिंता दूर होगी, धन लाभ के रास्ते खुलेंगे, सोचे हुए काम पूरे होंगे जरूरी टिप-खर्चों को कंट्रोल करें शुभ रंग- पीला उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें