सितारे
आपके
26 October 2023
26 October 2023
आर्थिक वाणिज्यिक विषयों में सजग रहेंगे. रिश्तों को निभाने का प्रयास करेंगे. व्यवस्था अनुशासन बने रहेंगे. जल्दबाजी न दिखाएं. शुभ रंग- गेरूआ उपाय- केले के पेड़ तले दीपक रखें
26 October 2023
सहकर्मियों और मित्रों का साथ रहेगा. स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. महत्वपूर्ण प्रयास गति लेंगे शुभ रंग-एप्पल ग्रीन उपाय- पीली वस्तुओं का दान बढ़ाएं
26 October 2023
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. पूरे उत्साह से काम करेंगे. धन लाभ का योग बन रहा है. आपकी योजनाएं सफल होंगी. शुभ रंग- फिरोजी उपाय- मां महालक्ष्मीजी की पूजा वंदना करें
26 October 2023
हर काम सावधानी से करें.मन में किसी बात को लेकर चिंता रहेगी.परिवार में मतभेद ना बढ़ने दें.विदेश से संबंधित काम बनेंगे. शुभ रंग- संतरे के समान उपाय- आज व्रत संकल्प रखें
26 October 2023
आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.अपने खर्चों को कंट्रोल में रखें.कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी.मित्रों की मदद से काम बनेंगे शुभ रंग- सनराइज उपाय- सतर्कता सामंजस्य बढ़ाएं
26 October 2023
प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी.कामकाज में सावधानी बरतें.किसी को पैसा उधार ना दें.आपका सम्मान और बढ़ेगा.जल्दबाजी में फैसले करने से बचें. शुभ रंग- समुद्री उपाय- केले के पेड़ तले दीपक रखें
26 October 2023
कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति बेहतर होगी.कहीं दूर से शुभ समाचार मिलेगा.धन लाभ के रास्ते खुलेंगे.लोगों से उलझने से बचें शुभ रंग- आंवला के समान उपाय- तार्किकता बनाए रखें
26 October 2023
भाग्य का साथ मिलेगा.रुके हुए काम पूरे होंगे.रिश्तेदारों से मुलाकात होगी.मन में नेगेटिव विचार ना बढ़ने दें. शुभ रंग- लाल उपाय- वचन पूरा करें
26 October 2023
धन संबंधी फैसले सोच समझ कर करें.कार्यों के अच्छे नतीजे मिलेंगे.मन में संतोष का भाव बढ़ेगा.करियर में उन्नति होगी. शुभ रंग- आम्र के समान उपाय- मां महालक्ष्मीजी की पूजा वंदना करें
26 October 2023
वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें.कोर्ट केस में सफलता मिलेगी.किसी से उलझने से बचें.किसी को पैसा उधार ना दें. शुभ रंग- दलदली उपाय- प्रवचन सुनें
26 October 2023
भाग्य का साथ मिलेगा.अपने हुनर को बढ़ाने का समय है.धन की प्राप्ति होगी.क्रिएटिव कार्यो में सफलता मिलेगी. शुभ रंग- हल्का नीला उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
26 October 2023
फैसले सोच समझ कर करें.परिवार की समस्याएं हल होंगी.अचानक धन लाभ के योग हैं. शुभ रंग- बादामी उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें