सितारे 

आपके

27 December 2023

आज का राशिफल 27 December 2023 

मेष

27 December 2023

मित्रों की मदद से काम बनेंगे. कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी. हर किसी से मन की बात शेयर करने से बचें. धन निवेश में जल्दबाजी ना करें. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

वृषभ

27 December 2023

प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे. लोगों से उलझने से बचें. भाग्य का साथ मिलेगा. अनजान लोगों के भरोसे काम ना छोड़ें. सेहत ठीक रहेगी. व्यापार में स्थिती अनुकूल रहेगी.

मिथुन

27 December 2023

भाग्य का साथ मिलेगा. यात्रा से लाभ का योग है. खर्चे बढ़ेंगे. मन में नेगेटिव विचार ना पालें. मित्रों की मदद से काम बनेंगे. व्यापार में बड़े फैसले आज ना करें.

कर्क

27 December 2023

खर्चे बढ़ेंगे. काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी. करियर को आगे बढ़ाने का समय है. परिवार की बात मानने से लाभ होगा. रिश्तेदारों से मतभेद दूर होंगे. व्यापार में नुकसान हो सकता है.

सिंह

27 December 2023

धन लाभ का योग है. काम की स्थिति बेहतर होगी. यश और बढ़ेगा. स्वभाव में क्रोध को हावी ना होने दें. परिवार की कलह दूर होगी. व्यापार में मेहनत को बढ़ाना होगा.

कन्या

27 December 2023

रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी. मन में नेगेटिव विचार ना बढ़ने दें. योग्यता को बढ़ाने का प्रयास करेंगे. व्यापार में लाभ का योग है.

तुला

27 December 2023

विदेश से जुड़े काम बनेंगे. अचानक कोई अच्छी खबर मिलेगी. प्रोफेशन में सफलता मिलेगी. जल्दबाजी में फैसला करने से बचें. सेहत का ख्याल रखें. व्यापार में सावधानी रखें.

वृश्चिक

27 December 2023

पूरी प्लानिंग से काम करना होगा. नेतृत्व क्षमता और बढ़ेगी. किसी काम को लेकर तनाव रहेगा. मित्रों से सहयोग मिलेगा. सरकार से संबंधित काम बनेंगे. व्यापार में और मेहनत की जरूरत है.

धनु

27 December 2023

लंबी दूर की यात्रा आज ना करें. किसी से बहस करने से बचें. उधार पैसा लेकर कोई काम ना करें. रिश्तों को लेकर चिंता रहेगी. सेहत के मामले में लापरवाही ना करें.

मकर

27 December 2023

करियर पर ध्यान देने का समय है. योजना बनाकर काम करने से लाभ होगा. परेशानियों से छुटकारा मिलेगा. किसी से कोई बड़ा वादा ना करें. जीवन साथी की सलाह से काम करें.

कुंभ

27 December 2023

प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे. सुख-सुविधाएं जीवन में बढ़ेंगी. घर-परिवार को समय देना होगा. यात्रा से लाभ का योग है. महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी.

मीन

27 December 2023

रुके हुए काम बनेंगे. मित्रों की सलाह से बड़े फैसले करें. करियर के क्षेत्र में स्थिति बेहतर होगी. क्रोध को हावी ना होने दें. धन लाभ के लिए किए गए काम सफल होंगे.