सितारे
आपके
29 November 2023
29 November 2023
आपका पराक्रम बढ़ेगा.प्रॉपर्टी खरीदने का योग है.आपका पराक्रम बढ़ेगा. काम में सफलता मिलेगी. संतान की तरफ ध्यान दें. शुभ रंग- सफेद उपाय- भगवान गणेश की आरती करें
29 November 2023
आपका सम्मान और बढ़ेगा. वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें. मित्रों की मदद से काम बनेंगे. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. शुभ रंग- गुलाबी उपाय- गाय को रोटी खिलाएं
29 November 2023
भाग्य का साथ मिलेगा. मेहनत को बढ़ाने का समय है. यात्रा से लाभ का योग है. धन लाभ होगा. शुभ रंग- गोल्डन उपाय- चीटिंयों को आटा खिलाएं
29 November 2023
क्रिएटिव कार्य में में सफलता मिलेगी. अपने खर्चों को कंट्रोल करें.अचानक धन की प्राप्ति होगी. शुभ रंग- नारंगी उपाय-किसी गरीब को एक किलो आटा दान करें
29 November 2023
धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर को आगे बढ़ाने का समय है. हर काम सोच समझ कर करना होगा. कार्यक्षेत्र की बाधाएं दूर होंगी. शुभ रंग- मरून उपाय- भगवान गणेश की आरती करें
29 November 2023
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें. नेतृत्व क्षमता और बढ़ेगी. कुछ नया करने के विचार बनेंगे. शुभ रंग- हल्का हरा उपाय- भगवान गणेश को दूब की माला चढ़ाएं
29 November 2023
भाग्य का साथ मिलेगा. आप का मान यश और बढ़ेगा. विदेश से शुभ समाचार मिलेगा. रुके हुए काम पूरे होंगे. शुभ रंग- केसरिया उपाय- चीटिंयों को आटा खिलाएं
29 November 2023
हर काम सावधानी से करें. किसी को पैसा उधार ना दें. शत्रुओं पर विजय मिलेगी. शुभ रंग- सफेद उपाय- गाय को हरा चारा खिलाएं
29 November 2023
रुका हुआ पैसा प्राप्त होगा. करियर में तरक्की के लिए प्रयास बढ़ाना होगा. आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. शुभ रंग-पीला उपाय- भगवान गणेश को हरे फल अर्पित करें
29 November 2023
उधार लेनदेन से बचें. कोर्ट केस में सफलता मिलेगी. परिवार में सुख बढ़ेगा. शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. शुभ रंग- आसमानी उपाय-हनुमान चालीसा पढ़ें
29 November 2023
प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ का योग है. मेहनत का अच्छा फल मिलेगा. धन लाभ के नए रास्ते खुलेंगे. अपनी बात पर अड़े ना रहें. शुभ रंग- हरा उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं
29 November 2023
आपका सम्मान और बढ़ेगा. आपके काम की लोग तारीफ करेंगे. समाज में सम्मान बढ़ेगा. धन लाभ होगा. शुभ रंग- हल्का लाल उपाय- गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करें