सितारे 

आपके

29 September 2024

आज का राशिफल 29 September 2024 

मेष

29 September 2024

मन की टेंशन दूर होगी, परिवार के रुके हुए काम बनेंगे, धन प्राप्ति के साधन बनेंगे. शुभ रंग- गोल्डन उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें

वृषभ

29 September 2024

उधार लेनदेन से बचें, किसी से मतभेद हो सकता है, अपने मान सम्मान का ख्याल रखें. शुभ रंग- केसरिया उपाय- गाय को रोटी खिलाएं

मिथुन

29 September 2024

किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मुलाकात होगी, परिवार से सपोर्ट मिलेगा, आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी. शुभ रंग- भूरा उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं

कर्क

29 September 2024

सुख सुविधाओं पर धन खर्च होगा, मन की बात सबसे ना कहें, लोगों से उलझने से बचें. शुभ रंग- हल्का पीला उपाय- गुड़ का दान करें

सिंह

29 September 2024

कोई अच्छी खबर मिलेगी, किसी भी काम को टालने से बचें, धन की प्राप्ति का योग है. शुभ रंग- लाल उपाय- लाल फल का दान करें

कन्या

29 September 2024

प्रॉपर्टी से संबंधित लाभ होगा, वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें, भाग्य का साथ मिलेगा. शुभ रंग- मरून उपाय- गाय को रोटी खिलाएं

तुला

29 September 2024

दिन आपका अच्छा बीतेगा, मन की चिंता दूर होगी, आपका मान-यश और बढ़ेगा. शुभ रंग- सिल्वर कलर उपाय- किसी गरीब को भोजन दान करें

वृश्चिक

29 September 2024

अपने खर्चों को कंट्रोल करें, आपका हुनर कामयाबी दिलाएगा, लोग आपकी बात मानेंगे. शुभ रंग- हल्का लाल उपाय- पक्षियों को दाना खिलाएं

धनु

29 September 2024

रुके हुए कार्य पूरे होंगे, धन प्राप्ति का योग है, करियर के लिए योजना बनाने का समय है. शुभ रंग- गुलाबी उपाय- सूर्य देव को जल अर्पित करें

मकर

29 September 2024

धन संबंधी फैसले सोच समझ कर करें, नेगेटिव विचारों को हावी ना होने दें, रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है. शुभ रंग- नीला उपाय- भगवान कृष्ण की आरती करें

कुंभ

29 September 2024

भाग्य का सपोर्ट मिलेगा, इमोशनल होकर कोई फैसला करेंगे, परिवार से सहयोग मिलेगा. शुभ रंग- नारंगी उपाय- किसी गरीब को फल दान करें

मीन

29 September 2024

कहीं दूर से अच्छी खबर मिलेगी, परिवार के साथ वक्त बीतेगा, कहीं घूमने जाने की योजना बनेगी. शुभ रंग- पीला उपाय- किसी गरीब को लाल फल दान करें