दिसंबर में सूर्य समेत इन ग्रहों की बदलेगी चाल, इन राशियों की पलटेगी तकदीर

दिसंबर का महीना जल्द ही शुरू होने जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दिसंबर का महीना इसलिए भी खास माना जाता है क्योंकि यह साल का आखिरी मास होता है. 

ज्योतिष शास्त्र में किसी भी ग्रह का गोचर बेहद खास माना जाता है. जिसका प्रभाव देश दुनिया और जातक के जीवन पर भी पड़ता है. 

दरअसल, दिसंबर में कुछ ग्रहों का गोचर बेहद खास माना जा रहा है. इसमें देवगुरु बृहस्पति, सूर्य देव, शुक्र, सेनापति मंगल और बुध की चाल बदलने जा रही है. 

ज्योतिषियों की मानें तो दिसंबर में होने जा रहे इन ग्रहों के गोचर कुछ राशियों को करियर कारोबार में तरक्की प्राप्त होगी. 

तो आइए जानते हैं कि दिसंबर में होने जा रहे ग्रहों के गोचर से किन राशियों की बंद किस्मत सोने की तरह चमकेगी. 

दिसंबर में होने जा रहे ग्रहों का गोचर वृषभ वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. क्योंकि इन सभी राशि परिवर्तन से वृषभ वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा. आप किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे, जो भविष्य में आपको लाभ दिलाएगा. 

वृषभ

वृषभ वालों की सभी इच्छाएं पूरी होंगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा. इन ग्रहों की इच्छा से मन प्रसन्न रहेगा. 

दिसंबर में होने जा रहे ग्रहों के गोचर से तुला वालों के जीवन में धन का आगमन हो सकता है. इस समय वाणी पर संयम रखें वरना बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे. कार्यस्थल पर सीनियर्स का सपोर्ट प्राप्त होगा. 

तुला

दिसंबर में होने जा रहे सभी ग्रहों के गोचर कुंभ वालों के लिए शुभ माने जा रहे हैं. कुंभ वालों को मनचाही सफलता प्राप्त होगी. किसी नए कार्य की शुरुआत हो सकती है. आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं. 

कुंभ