दिसंबर का नया सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. यह सप्ताह 18 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक रहेगा.
ज्योतिषविदों की मानें तो दिसंबर का यह सप्ताह 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. इन राशि के जातकों को धन से जुड़ी समस्या हो सकती है.
Credit: Getty Images
जबकि 2 राशियों के लिए सप्ताह बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है.
मिथुन- वाद विवाद से बचाव करें. धन के खर्चों पर ध्यान दें. करियर में सावधानी बरदें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग लाल है.
तुला- स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. उधार रुपया देने से बचें. पीले फलों का दान करें. आपका रंग पीला है.
Credit: Getty Images
कुंभ- मानसिक चिंताएं रह सकती हैं. काम का बोझ बढ़ा रहेगा. धन की स्थिति में गिरावट आ सकती है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग संतरी है.
मीन- धन-कारोबार में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पार्टनर से अनबन हो सकती है. यात्रा मे सावधानी रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.
Credit: Getty Images
इस सप्ताह सिंह और धनु राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा. आय और सुख-समृद्धि बढ़ने के योग बनते दिख रहे हैं.