दिसंबर का नया सप्ताह आज से शुरू, इन 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

18 DEC 2023

दिसंबर का नया सप्ताह आज से शुरू हो चुका है. यह सप्ताह 18 दिसंबर 2023 से 24 दिसंबर 2023 तक रहेगा.

ज्योतिषविदों की मानें तो दिसंबर का यह सप्ताह 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. इन राशि के जातकों को धन से जुड़ी समस्या हो सकती है.

Credit: Getty Images

जबकि 2 राशियों के लिए सप्ताह बेहद शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहने वाला है.

मिथुन- वाद विवाद से बचाव करें. धन के खर्चों पर ध्यान दें. करियर में सावधानी बरदें. गुड़ का दान करें. आपका शुभ रंग लाल है.

तुला- स्वास्थ्य की समस्या हो सकती है. परिवार में वाद-विवाद हो सकता है. उधार रुपया देने से बचें. पीले फलों का दान करें. आपका रंग पीला है.

Credit: Getty Images

कुंभ- मानसिक चिंताएं रह सकती हैं. काम का बोझ बढ़ा रहेगा. धन की स्थिति में गिरावट आ सकती है. धन का दान करें. आपका शुभ रंग संतरी है.

मीन- धन-कारोबार में मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पार्टनर से अनबन हो सकती है. यात्रा मे सावधानी रखें. सूर्य देव को जल अर्पित करें. शुभ रंग सफेद है.

Credit: Getty Images

इस सप्ताह सिंह और धनु राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ होगा. आय और सुख-समृद्धि बढ़ने के योग बनते दिख रहे हैं.

2 राशियों को होगा लाभ