दिसंबर में सूर्य मंगल समेत ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों को होगा लाभ

24 nov 2024

aajtak.in

दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. ग्रह गोचर से हिसाब से दिसंबर का महीना बहुत ही खास रहने वाला है.

दरअसल, दिसंबर के महीने में 4 ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. शुरुआत में ही 2 दिसंबर को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 

इसके अलावा, 7 दिसंबर को मंगल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं, 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे और उसी के अगले दिन बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे.

वहीं, दिसंबर के आखिरी में यानी 28 दिसंबर को शनि कुंभ में आ जाएंगे जिससे शनि और शुक्र की युति होगी. 

तो आइए जानते हैं कि दिसंबर का महीना किन राशियों के लिए शुभ और लाभ कराने वाला माना जा रहा है. 

दिसंबर में होने जा रहे ग्रह गोचर मेष वालों के लिए वरदान साबित होने वाले हैं. जीवन में खुशियों का संचार होगा. कारोबार के कारण यात्रा करनी पड़ सकती है, जिससे लाभ होगा. करियर में तरक्की प्राप्त होगी.

मेष

दिसंबर में होने जा रहे ग्रह गोचर वृषभ वालों के लिए बहुत ही शुभ माने जा रहे हैं. वृषभ वालों का अच्छा समय शुरू होगा. सुख समृद्धि प्राप्त होगी. पदोन्नति की प्रबल संभावना है. कार्यों में उन्नति प्राप्त होगी. परिवार का साथ प्राप्त होगा.

वृषभ

दिसंबर में बदलने वाली ग्रहों की चाल अच्छी मानी जा रही है. धन निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है. नौकरी में सफलता प्राप्त होगी. ये महीना सभी कार्यों में सकारात्मक परिणाम देगा.

सिंह

दिसंबर में होने वाले ग्रह गोचर से मकर वालों को नौकरी में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. ज्यादा पैसा कमाएंगे. साथ ही धन की बचत भी होगी.

मकर

दिसंबर में मीन वालों को आर्थिक लाभ होगा.  कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है.

मीन