5 dec 2024
aajtak.in
साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है. हर महीने ग्रहों का राशि परिवर्तन भी होता है.
ग्रहों की इस बदलती चाल का प्रभाव हमारे जीवन और देश-दुनिया पर भी पड़ता है. जिसका प्रभाव शुभ और अशुभ दोनों तरीके से पड़ता है.
साल के इस आखिरी महीने में सूर्य, बुध, शुक्र और शनि ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. नववर्ष से पहले शुक्र-शनि की युति भी बहुत ही खास मानी जा रही है.
शुक्र 2 दिसंबर को मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं, 7 दिसंबर को मंगल कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 11 दिसंबर को बुध का वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
वहीं, 16 दिसंबर को बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होंगे और उससे एक दिन पहले 15 दिसंबर को सूर्य धनु में प्रवेश करेंगे. फिर, महीने के अंत में 28 दिसंबर को शुक्र कुंभ में प्रवेश करेंगे और शनि के साथ युति भी करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि इस महीने में कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे.
दिसंबर में होने जा रहे ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से मेष वालों को आर्थिक लाभ मिलेगा. तरक्की के शुभ योग बन रहे हैं. आपका व्यापार फिर से रफ्तार पकड़ेगा.
मेष वालों को वर्कप्लेस में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टनर के साथ रिश्तों में सुधार होगा. छात्रों के लिए भी ये समय अच्छा माना जा रहा है.
वृषभ राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलेंगे. म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार,जमीन और जायदाद से बेहतर लाभ मिलेंगे. करियर में भी सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी रहेगी. विवाह के भी योग बनेंगे.
सिंह राशि वालों के लिए ग्रहों की बदलती चाल लाभप्रद साबित होगी. आपके नए आइडियाज आपको प्रॉफिट की ओर लेकर जाएंगे. नए बिजनेस के लिए इन्वेस्टर भी आपको मिल जाएंगे.
ग्रहों के इस राशि परिवर्तन से तुला वालों को लोगों का प्रमोशन मिल सकता है. आपके आगे बढ़ने का मोटिवेशन मिल सकता है. बिजनेस डील में आपको सफलता मिल सकती है. परिवार में शुभ और मांगलिक कार्य होंगे.
दिसंबर का महीना मकर राशि वाले लोगों के लिए बहुत खास रहने वाला है. आपको मन चाहे परिणाम मिलेंगे. धन का लाभ मिलेगा. विदेश जाने के मौके मिलेंगे. मान और सम्मान आपका बढ़ेगा.
दिसंबर महीने में खुशियां ही खुशियां मिलने वाली इस समय रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. व्यापार में सफलता हासिल होगी. नौकरी में भी बदलाव हो सकता है.