19 JAN 2025
aajtak.in
ठाकुर जी और राधारानी के भक्त वृंदावन के जाने माने गुरु प्रेमानंद महाराज हर किसी को जीवन से जुड़ी सलाह देते हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि उपवास करने से इच्छा पूरी होती है या नहीं.
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'हां उपवास करने से मनोकामना की पूर्ति होती है. वामन भगवान भी व्रत से ही प्रकट हुए थे इसलिए व्रत करके तो कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है.'
'हमारे शास्त्रों के मुताबिक सबसे पावन व्रत है एकादशी. और एकादशी के व्रत का पालन करके कामनाओं की पूर्ति की जा सकती है. '
आगे प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, 'हर व्रत का पालन नियमानुसार ही करना चाहिए और अगर नियम से नहीं चले तो अच्छा परिणाम नहीं मिलेगा.'
'अगर भगवान का आश्रय लेकर व्रत किया जाए तो व्रत में कोई भूल होने पर भी फल की प्राप्ति होगी.'
फिर प्रेमानंद महाराज बताते हैं कि, 'अगर किसी व्रत या यज्ञ अनुष्ठान के बाद 10 मिनट का भगवन कीर्तन किया जाए तो व्रत में जो भी भूल हुई है वह उस कीर्तन से दूर हो जाएगी.'
'साथ ही भगवन कीर्तन से हर इच्छा पूरी हो जाएगी और भगवान आपका साथ निभाएंगे. '