7 Nov 2024
aajtak.in
इस बार देव दिवाली 15 नवंबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. देव दिवाली को देव दीपावली भी कहा जाता है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को देव दिवाली मनाई जाती है. इस दिन देवी-देवताओं को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है.
इस बार देव दिवाली बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस समय शनि कुंभ में मार्गी होंगे और गुरु इस समय वृषभ राशि में वक्री अवस्था में हैं.
ऐसे में दो बड़े ग्रह देव दिवाली पर अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. जिसका प्रभाव कुछ राशियों पर सकारात्मक रूप से पड़ेगा.
देव दिवाली पर शनि और गुरु की बदलती चाल से मेष वालों को लाभ होगा. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. आर्थिक कार्यों में परिणाम अच्छा प्राप्त हो सकता है. वित्तीय लाभ होगा.
देव दिवाली पर वृषभ वालों के मतभेद समाप्त होंगे. आय में बढ़ोतरी पाएंगे. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. बुरा समय समाप्त हो जाएगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे.
देव दिवाली से कर्क वालों की सभी परेशावियां दूर होंगी. कार्यों में सफलता मिलेगी. बिजनेस में लाभ होगा. करियर में तरक्की प्राप्त करेंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा.
देव दिवाली से मकर वालों पर ईश्वर की कृपा बनी रहेगी. ये समय छात्रों के लिए शुभ माना जा रहा है. पेशेवर जीवन में खुशियां पाएंगे. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए ये समय अच्छा है.