15 Nov 2024
By- Aajtak.in
देव दीपावली का त्योहार कार्तिक मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. दिवाली की तरह देव दीपावली पर भी दीये जलाए जाते हैं.
इस दिन भोलेनाथ की अराधना की जाती है. मान्यता है कि भोलेनाथ ने देवताओं के साथ मिलकर राक्षसों का नाश किया था.
देव दीपावली की रात तीन काम जरूर कर लेने चाहिए. ऐसा करने से जीवन भर आदमी धनवान रहता है.
देव दीपावली पर मां लक्ष्मी के चरणों में कौड़ी, नारियल, हल्दी गांठ और धनिया रखकर पूजा करें.
पूजन के बाद इन सभी चीजों को लाल कपड़े में बांधकर तिज़ोरी में रख दें. ऐसा करने से से धन-संपदा की कमी नहीं होती है.
देव दीपावली के दिन तुलसी की 11 पत्तियों को धागे में पिरोकर माला बनाएं. इसके बाद विष्णु जी को माला को अर्पित करें.
मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु का प्रसन्न हो जाते हैं. आदमी के जीवन में चल रही परेशानियां दूर हो जाती हैं.
मान्यताओं के अनुसार, देव दीपावली पर दीपदान का भी खास महत्व बताया गया है. इस दिन देवस्थान पर दीपदान करना चाहिए.
दीपदान से भगवान प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन के अंधकार को खत्म करके उसे खुशियों के प्रकाश से भर देते हैं.