हर साल कार्तिक पूर्णिमा पर देव दिवाली मनाने की परंपरा है. यह त्योहार दिवाली के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है.
कहते हैं कि देव दिवाली के दिन देवता दिवाली मनाने धरती पर आते हैं. इस दिन भगवान शिव ने देवताओं को त्रिपुरासुर राक्षस का वध कर मुक्ति दिलाई थी.
इस साल देव दिवाली सोमवार, 27 नवंबर को मनाई जाएगी. कहते हैं कि देव दिवाली की रात कुछ अचूक उपाय करने से बड़ा लाभ होता है.
कर्ज और आर्थिक संकट से छुटकारा पाने के लिए देव दिवाली की रात मंदिर में कुछ सिक्कें रखें और फिर इन पर रोली लगाकर रोज पूजा करें.
साथ ही, इस दिन मां लक्ष्मी को पांच कौड़ियां अर्पित करें और फिर इन्हें किसी लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दे.
देव दिवाली की शाम को घर के मुख्य द्वार पर घी के दीपक जलाएं. इसके बाद पूरे घर में शंखनाद करें. ये उपाय करने से आपके घर का वास्तु ठीक रहेगा.
देव दिवाली के दिन पीपल के पेड़ के नीचे आटे के दीपक जलाएं. दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की तीन बार परिक्रमा करें.
देव दिवाली के दिन हल्दी की 3 या 7 गांठ लें. इन्हें लाल कपड़े में लपेटकर तुलसी माता या फिर भगवान विष्णु को अर्पित करें. ऐसा करने से विवाह के योग बनेंगे.