2 दिन बाद देवशयनी एकादशी, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

By Aajtak.in

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी पर सृष्टि के संचालक श्री हरि भगवान विष्णु पांच महीने के लिए शयन अवस्था में चले जाएंगे.

इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस एकादशी से शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. ये पाबंदी देवउठनी एकादशी तक रहती है.

इस साल देवशयनी एकादशी 29 जून को पड़ रही है. इस दिन लोगों को पांच गलतियां करने से बचना चाहिए.

1. देवशयनी एकादशी पर चावल खाने से परहेज करें. चावल में जल तत्व की मात्रा अधिक होती है. जल पर चन्द्रमा का प्रभाव अधिक रहता है.

2. देवशयनी एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनना अशुभ होता है. इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.

3. देवशयनी एकादशी के दिन लहसुन, प्याज और मांस-मदिरा का सेवन करने से बचें. इस दिन केवल सात्विक भोजन का सेवन करें.

4. देवशयनी एकादशी पर नाखून, बाल, दाढ़ी न कटवाएं. एकादशी के दिन ऐसे कार्य अशुभ होते हैं. 

5. देवशयनी एकादशी पर किसी को अपशब्द न कहें. क्रोध में आने से बचें. किसी व्यक्ति को अपमानित ना करें.