देवउठनी एकादशी कल, इन 4 राशियों के शुरू होने वाले हैं अच्छे दिन

22 NOV 2023

इस बार देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से उठते हैं और शुभ व मांगलिक कार्यों पर लगी पाबंदी हट जाती है.

इस साल देवउठनी एकादशी सवार्थ सिद्धि और रवि योग में मनाई जाएगी. ज्योतिषविदों का कहना है कि देवोत्थान एकादशी से 4 राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं.

मेष- आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है. कोई बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है. घर-परिवार में चल रही समस्याओं का निपटारा होगा.

साथ ही, बच्चों की एकाग्रता को बल मिलेगा. जीवन में किसी खास इंसान की एंट्री हो सकती है. प्रेम-विवाह के मामले बनेंगे.

कर्क- करियर-कारोबार में विशेष लाभ प्राप्त होंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत भी कर सकते हैं. इस दौरान किया गया निवेश लंबे समय तक लाभ देगा.

तुला- पेशेवर जीवन में नई ऊंचाइयों को छूएंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती चली जाएगी. रुपए-पैसे से जुड़ी तंगी दूर होने का समय है.

कर्ज या उधार से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के योग बनते दिख रहे हैं.

वृश्चिक- मान-सम्मान में वृद्धि होगी. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे छात्रों का शुभ समाचार मिल सकता है.