इस बार देव उठनी एकादशी 23 नवंबर, गुरुवार की है. इस दिन श्रीहरि 4 महीने बाद योगनिद्रा से जागेंगे.
साथ ही इस दिन चातुर्मास का समापन भी हो जाएगा, जिसके कारण सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी.
देव उठनी एकादशी बेहद शुभ मानी जाती है. कहते हैं कि इस दिन जो भी जातक भगवान विष्णु की उपासना करता है उस पर मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.
कहते हैं कि देव उठनी एकादशी के दिन घर में कुछ चीजें लाना बेहद शुभ माना जाता है जो घर की आर्थिक स्थिति को सुधारेंगी. तो आइए जानते हैं कि उन शुभ चीजों के बारे में.
जगत के पालनहार श्रीहरि को तुलसी बेहद प्रिय है. इसलिए देव उठनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा स्थापित करें. इससे घर में बरकत आएगी.
देव उठनी एकादशी के दिन कामधेनु गाय घर लाना बेहद लाभकारी माना जाता है. इसे घर में लाने से सभी परेशानियां दूर होती है.
मोर पंख भी भगवान विष्णु की बेहद प्रिय चीज है और एक साथ 3 मोर पंख लाना तो सबसे शुभ माना जाता है.
देव उठनी एकादशी के दिन पीली कौड़ियां घर ले आएं. साथ ही कौड़ियों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें.
देव उठनी एकादशी के दिन लघु नारियल भी घर लाना अच्छा माना जाता है. कहते हैं कि नारियल को तिजोरी में रखने से धन की सभी समस्या दूर हो जाती है.