देवउठनी एकादशी कल, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

11 Nov 2024

AajTak.In

हर साल कार्तिक शुक्ल एकादशी को देवउठनी एकादशी का त्योहार मनाया जाता है. इस वर्ष यह त्योहार मंगलवार, 12 नवंबर को मनाया जाएगा.

कहते हैं कि देवउठनी एकादशी पर विष्णु जी योग निद्रा से जागते हैं. और फिर चातुर्मास से बंद पड़े शुभ कार्य पुन: शुरू हो जाते हैं.

शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन घर में कुछ गलतियां नहीं करनी चाहिए. इन गलतियों के परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं.

1. देवउठनी एकादशी के दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो जाते हैं.

2. इस दिन मांस-मछली या लहसुन-प्याज जैसे तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो जाते हैं.

Getty Images

3. इस दिन तुलसी के पत्ते तोड़ना वर्जित माना जाता है. ऐसा कहते हैं कि तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय हैं, क्योंकि इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है.

4. एकादशी के दिन काले वस्त्र नहीं पहनने चाहिए. साथ ही इस दिन बाल, नाखून और दाढ़ी आदि बनवाने से बचना चाहिए.

5. साथ ही देवउठनी एकादशी के दिन वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. किसी का अपमान, क्रोध या अत्याचार करने से भी बचना चाहिए. 

Getty Images