8 NOV 2024
AajTak.in
12 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे और चातुर्मास का समापन होगा.
ज्योतिषविदों का कहना है कि देवउठनी एकादशी पर जब भगवान विष्णु जागते हैं तो घर में श्रीयंत्र स्थापित करना बहुत शुभ होता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि देवउठनी एकादशी पर जब भगवान विष्णु जागते हैं तो घर में श्रीयंत्र स्थापित करना बहुत शुभ होता है.
श्री यंत्र की सिद्धि शंकराचार्य ने की थी. यह दुनिया का सबसे ताकतवर यंत्र माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में इसे धन का प्रतीक भी माना गया है.
श्रीयंत्र के आकार कई तरह के होते हैं. समतल, उभरा हुआ या पिरामिड जैसा. हर तरह का श्रीयंत्र अलग तरह के लाभ देता है.
देवउठनी एकादशी पर स्फटिक का पिरामिड वाला श्रीयंत्र पूजन स्थल पर स्थापित करना शुभ होगा. इसे गुलाबी कपड़े या छोटी सी चौकी पर स्थापित करें.
फिर रोजाना सुबह इस यंत्र का जल से अभिषेक करें और फूल चढ़ाएं. फिर घी का दीपक जलाकर श्रीयंत्र के मंत्र का जाप करें.
मंत्र होगा- 'श्रीं ह्रीं क्लीं एं सौ: ऊं ह्रीं श्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं सौ: एं क्लीं ह्रीं श्रीं'. घर की चौखट से आर्थिक संकट कोसों दूर रहेगा.
Getty Images