9 Nov 2024
AajTak.In
इस साल देवउठनी एकादशी का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे और शुभ व मांगलिक कार्य शुरू होंगे.
ज्योतिषिवद कहते हैं कि देवउठनी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में एक विशेष कार्य करने से सुख-संपन्नता का वरदान मिलता है.
1. ज्योतिषविदों का कहना है कि देवउठनी एकादशी के दिन सूर्योदय के समय स्नान ध्यान करके भगवान विष्णु के वैदिक मंत्र का जाप करना चाहिए.
Getty Images
ब्रह्म मुहूर्त में ॐ विष्णवे नम:, ॐ अं वासुदेवाय नम:, ॐ नारायणाय नम:, ॐ नमो भगवते वासुदेवाय आदि मंत्रो का जाप करना चाहिए.
Getty Images
यह साधारण सा उपाय करने वालों को भगवान विष्णु मनवांछित फल प्रदान करते हैं. ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा भी हमेशा बनी रहती है.
2. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर अपनी हथेलियों को देखें और 'ॐ कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती करमूले: तू गोविंदा: प्रभाते कर दर्शनम्" मंत्र का जाप करें.
Getty Images
कहते हैं कि हमारी हथेलियों में ग्रहों और देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए हथेलियों को देखने से हमें सभी देवी-देवताओं के दर्शन हो जाते हैं.
यही कारण है कि शास्त्रों में देर तक सोने से मना किया गया है. कहते हैं कि देर तक सोए रहने वालों को जीवन में कभी तरक्की नहीं मिलती है.
Getty Images