120 दिन बाद नींद से जागेंगे भगवान विष्णु, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

7 nov 2024

aajtak.in

देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउथनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.

देवउथनी एकादशी को देवोत्थान एकादशी और देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

देवउथनी एकादशी से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है जैसे विवाह, मुंडन आदि का श्रीगणेश हो जाता है. साथ ही चातुर्मास का भी समापन हो जाता है.

इस बार देवउथनी एकादशी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कुछ खास योग जिसमें हर्षण योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं.

श्रीहरि लगभग 120 दिन बाद योगनिद्रा से जागेंगे, जिसके प्रभाव से कुछ राशियों पर भगवान विष्णु की कृपादृष्टि बरसेगी.

मेष राशि वालों पर धन की प्राप्ति हो सकती है. अचानक की धन की प्राप्ति हो सकती है. श्रीहरि की कृपा से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. अच्छे दिनों की शुरुआत हो जाएगी.

मेष

कर्क राशि वालों के बिजनेस में उन्नति मिलेगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा. ये समय धन कमाने के लिए सबसे अच्छा होगा. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.

कर्क

तुला वालों को करियर में ऊंचाइयां प्राप्त हो सकती हैं. निवेश के लिए यह समय सबसे अच्छा रहेगा. देव उठनी एकादशी से तुला वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

तुला

वृश्चिक वालों को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. दांपत्य जीवन में मधुरता बढे़गी. छात्रों के लिए ये समय सबसे अच्छा रहेगा. 

वृश्चिक