9 nov 2024
aajtak.in
इस बार देव उठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर, मंगलवार को रखा जाएगा. देव उठनी एकादशी पर श्रीहरि चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं.
इस दिन जो भी जातक उपवास रखता है उसपर श्रीहरि के साथ माता लक्ष्मी की कृपा भी बरसती है.
ऐसा कहते हैं कि भगवान विष्णु को तुलसी बहुत प्रिय है, इसलिए देवउठनी एकादशी पर उनके प्रिय पौधे तुलसी को कुछ चीजें अर्पित करनी चाहिए.
चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें देव उठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को अर्पित करना चाहिए.
देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी माता को लाल रंग की चुनरी चढ़ाएं. ऐसा कहते हैं कि देव उठनी एकादशी के दिन माता तुलसी को लाल चुनरी चढ़ाने से जीवन में धन वैभव की प्राप्ति होती है.
देव उठनी एकादशी के दिन एक पीले धागे में 108 गांठ लगाएं और उसे तुलसी के गमले पर बांध दें. इसके बाद माता तुलसी के सामने प्रार्थना करें.
देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी को लाल कलावा जरूर बांधे, ऐसा करने से जीवन की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी और श्रीहरि और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.
इस दिन माता तुलसी पर कच्चा दूध अर्पित करें. उससे पहले तुलसी के समक्ष एक दीपक जलाएं. फिर उनके सामने प्रार्थना करें.
देव उठनी एकादशी के दिन श्रीहरि को 11 तुलसी दल अर्पित करें. जिन लोगों के विवाह में परेशानी आ रही है या जिनका विवाह नहीं हो पा रहा है, वो यह उपाय जरूर करें.