5 Sep 2024
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा हरियाणा की रहने वाली हैं. वह देश की फेमस कथावाचिकाओं में गिनी जाती हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और उनके वीडियोज भी काफी वायरल होते हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'मैम आपकी माला भी बहुत यूनिक है. हमने देखा है काफी लोग माला पहनते हैं तो यह माला क्या है और क्या इसे पहनने के भी कुछ नियम हैं?'
Credit: Instagram
इस सवाल पर देवी चित्रलेखा ने कहा, 'यह तुलसी माला है, इसे कंठी माला भी कहते हैं क्योंकि इसे गले (कंठ) के पास पहनते हैं.'
Credit: Instagram
'शास्त्र कहते हैं और सनातनी घरों में सभी बच्चों को सिखाया जाता है कि कोई भी भगवान को भोग लगाते हैं तो उसमें तुलसी डालो क्योंकि भगवान बिना तुलसी के स्वीकार नहीं करते हैं.'
Credit: Instagram
'ये तो शरीर है. अब अगर हम इसको भी भगवान को देना चाहें तो तुलसी का होना बहुत जरूरी है इसलिए तुलसी की माला पहनते हैं.'
Credit: Instagram
'सूखी तुलसी से इसको बनाया जाता है. लोग इसके नियमों से बहुत डरते हैं कि पता नहीं क्या करना पड़ जाएगा.'
Credit: Instagram
'लेकिन ऐसा नहीं है. बस इसे पहनने के बाद कुछ भी गलत काम करने से बचें.'
Credit: Instagram
'बाकी इस माला में इतनी पावर है कि वह आपको गलत कामों से दूर कर देगी. इसकी अपनी एक शक्ति है. एक अपनी वाइब्रेशन है.'
Credit: Instagram
'जैसे जो लोग नॉनवेज खाते हैं, वह थोड़ा सा अवॉइड करिए. कहीं बहुत ही गलत जगह जा रहे हो तो वहां जाने से थोड़ा सा बचिए.'
Credit: Instagram