देवी चित्रलेखा कथा करने की कितनी फीस लेती हैं? खुद बताया

22 August 2024

Credit: InstagramयDevichitralekha

19 जनवरी 1997 में हरियाणा के पलवल जिले के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी देवी चित्रलेखा का नाम फेमस कथावाचकों में आता है.

Credit: InstagramयDevichitralekha

देवी चित्रलेखा के वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आते हैं और उन्हें शेयर भी करते हैं.

Credit: InstagramयDevichitralekha

देश-विदेश में कथा करने वाली देवी चित्रलेखा ने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपनी कथा की फीस बताई है.

Credit: InstagramयDevichitralekha

देवी चित्रलेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'आप जैसे जो कथावाचक हैं, उनके ट्रस्ट चलते हैं जिसमें काफी दान आता है. इस पैसे का उपयोग कहां होता है?'

Credit: InstagramयDevichitralekha

इसका जवाब देते हुए देवी चित्रलेखा ने कहा, 'मैं ऑन कैमरा बिल्कुल क्लियर कर रही हूं कि मेरी कथा की कोई कॉस्ट नहीं है.'

Credit: InstagramयDevichitralekha

'कोई भी यह नहीं कह सकता कि नहीं कह सकता कि मैंने कथा के नाम पर फीस ली है.'

Credit: InstagramयDevichitralekha

'हां, हमारे स्टॉफ में कम से कम 25 से 30 लोग हैं जिसमें कैमरे वाले, म्यूजिशियंस और अन्य लोग होते हैं.'

Credit: InstagramयDevichitralekha

'वे लोग निशुल्क जीवन यापन नहीं कर सकते. उनका परिवार पैसे से चलता है. उनका चॉर्ज नॉर्मल से नॉर्मल जो आता है, वह कॉस्ट ऑर्गेनाइजर या यजमान को देते हैं.'

Credit: InstagramयDevichitralekha

''जो लोग स्टॉफ को डायरेक्ट भी देना चाहते हैं तो उन्हें सीधे भी दे सकते हैं. मैं यह कहूं मुझे कथा की फीस लेनी है, यह मैंने आज तक कभी नहीं कही.'

Credit: InstagramयDevichitralekha