20 August 2024
Credit: InstagramयDevichitralekha
देवी चित्रलेखा का नाम देश की फेमस कथावाचकों में आता है. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किए जाते हैं.
Credit: InstagramयDevichitralekha
देवी चित्रलेखा इंटरव्यूज और पॉडकास्ट में अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं.
Credit: InstagramयDevichitralekha
देवी चित्रलेखा से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'आप जैसे जो कथावाचक हैं, उनके ट्रस्ट भी चलते हैं. कई लोग ट्रस्ट में दान भी देते हैं और आपकी कथा की भी एक कॉस्ट होती है. अब जब आप धार्मिक रास्ते पर हैं तो इन पैसे की आपको जरूरत क्या है? और इस पैसे का यूज कहां पर होता है?'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'पहली बात तो ऑन कैमरा बिल्कुल मैं क्लियर कर दूं मेरी कथा की कोई कॉस्ट नहीं है. कोई नहीं कह सकता कि मैंने फीस ली है.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'हां, हमारा कम से कम 25 से 30 लोगों का जो स्टाफ है, जिसमें कैमरे वाले होते हैं, म्यूजिशियंस होते हैं, सब लोग होते हैं और उनका परिवार भी इससे चलता है. उनका जीवन नि:शुल्क नहीं चल सकता.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'उनका चॉर्ज नॉर्मल से नॉर्मल जो आता है, वह कॉस्ट ऑर्गेनाइजर या यजमान को देनी पड़ती है और वो देते हैं.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'यह नहीं है कि मुझे दें, अगर वो लोगों को डायरेक्ट भी देना चाहते हों तो आप उन्हें सीधे भी दे सकते हैं. मैं यह कहूं मुझे कथा की फीस लेनी है, यह मैंने आज तक कभी नहीं कहा और भगवान भी कभी मेरे दिमाग में नहीं लाए.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'मेरा जो कहना रहता है कि वो ये है कि हमारा एक हॉस्पिटल चलता है जिसका मंथली खर्चा 25 से 30 लाख रुपये आता है.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'हम कथा के स्टार्टिंग एंड में अनाउंसमेंट करते हैं कि हमारा हॉस्पिटल चल रहा है. अगर आप चाहते हैं आपकी मर्जी है तो आप उसमें दान दे सकते हैं और गौ माता की सेवा हो सकती है.'
Credit: InstagramयDevichitralekha
'वह किसी पर प्रेशर नहीं है बल्कि उनकी इच्छा होती है. जो पैसा आता है, लोग अपनी इच्छा से देते हैं. उससे खर्चा चलता है और हॉस्पिटल चलता है. '
Credit: InstagramयDevichitralekha
'अब आप कोई यह कहे कि नहीं भा दान मांगते हो तो आप गलत कतरते हो. मैं बस इतना कहूंगी कि हम दान मांगना बंद कर देंगे, आप एक दिन आकर हॉस्पिटल का खर्चा खुद चला दीजिए.'
Credit: InstagramयDevichitralekha