5 Mar 2025
Credit: Instagram
देश में कई ऐसे कथावाचक हैं जो अपनी कथाओं के लिए काफी फेमस हैं. ऐसी ही एक कथावाचिका का नाम है, 'देवी चित्रलेखा'.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा कथावाचिका के साथ आध्यात्मिक गुरु भी हैं. वह अक्सर पॉडकास्ट शोज और इंटरव्यूज में जाकर अपनी बात भी सामने रखती हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा हाल ही अपनी सास यानी पुष्पा तिवारी जी के साथ नजर आई हैं.
Credit: Instagram
दरअसल, आज देवी चित्रलेखा की सास यानी उनके हसबैंड माधव तिवारी की मां पुष्पा तिवारी जी का जन्मदिन है. इस मौके पर उनके हसबैंड ने एक फोटो शेयर की है.
Credit: Instagram
माधव प्रभु ने मां के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'प्रणाम, जन्मदिन की शुभकामनाएं, मम्मी. भगवान राधे-गोविंद से बस यही प्रार्थना है कि आप हर जन्म में मुझे मां के रूप में ही मिलना.'
Credit: Instagram
'जो अपने बच्चों के लिए अपनी हर खुशी को त्याग करके अपने बच्चों की खुशी के लिए हर वो चीज करती हैं जिससे हमें खुशी मिले.'
Credit: Instagram
'जो इतना प्यार करती हों. अपना ख्याल ना रख कर सिर्फ हमारे लिए जीती हों. भगवान राधेगोविंद आप पर खूब कृपा करें, आपको स्वस्थ बनाये रखें.'
Credit: Instagram
देवी चित्लेखा और माधव अपनी मां को विदेश भी घुमाने ले जाते हैं.
Credit: Instagram
देवी चित्रलेखा भी कई बार कह चुकी हैं कि उनकी सास उन्हें बेटी समझती हैं और आज भी उन्हें खाना खुद बनाकर खिलाती हैं.
Credit: Instagram