सपने में काला सांप दिखे तो क्या है इसका मतलब? कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया

28 August 2023

By-Mradul Singh Rajpoot

देश में कई ऐसे कथावाचक हैं, जिनकी कथाएं विदेशों में भी होती हैं. ऐसे ही एक कथावाचक हैं, देवकीनंदन ठाकुर जो मथुरा के रहने वाले हैं. 

मथुरा के रहने वाले हैं

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर पिछले 26 सालों से कथा और प्रवचन करते आ रहे हैं. वह शिव महापुराण कथा, श्री भागवत कथा, राम कथा, देवी भागवत करते हैं, 

26 साल से कर रहे हैं कथा

Credi: Instagram

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने एक बार अपनी कथा में बताया था कि अगर सपने में काला सांप दिखे तो उसका मतलब क्या होता है.

Credi: Instagram

कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने बताया, 'पुराणों में सांप के दो प्रकार के सपनों का वर्णन है.' 

Credi: Instagram

'यदि आपको काला सांप दिखे तो इसका मतलब है कि आपका मान सम्मान बढ़ेगा. आपका धन बढ़ेगा.'

Credi: Instagram

'काला सांप दिखने का मतलब है कि आप जो कार्य करेंगे वो सम्माननीय हो जाएगा.'

Credi: Instagram

'जगह-जगह पर आपका सामाजिक स्तर पर और परिवार के स्तर पर सम्मान बढ़ जाएगा.' 

Credi: Instagram

'लेकिन अगर कोई काला सांप दिखे लेकिन वह आपको डंसने के लिए आपकी ओर आता दिखे, क्रोधित दिखे या फुंकार मारता दिखे तो इसका मतलब शुभ नहीं होता.' 

Credi: Instagram

'इसका मतलब है कि आपके शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं.'

Credi: Instagram