एकादशी को हिंदू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में 24 एकादशियां आती हैं.
आषाढ़ मास की देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं. इस बार देवशयनी एकादशी 29 जुलाई यानी आज मनाई जा रही है.
साथ ही देवशयनी एकादशी से चार महीनों तक सभी शुभ कार्य भी बंद हो जाते हैं. क्योंकि ये समय भगवान विष्णु की योग निद्रा का होता है.
सूर्यवंश में राजा मांधाता हुए थे जो बहुत सत्यवादी, महान और प्रतापी थे. वे अपनी प्रजा का पुत्र के समान ख्याल रखते थे.
एक बार राजा के राज्य में अकाल पड़ गया. अकाल से चारों ओर त्राहि-त्राहि मच गई.
प्रजा का दुख दूर करने के उद्देश्य से राजा सेना को लेकर जंगल की ओर चल दिए. वहां घूमते हुए एक दिन वे ब्रह्माजी के पुत्र अंगिरा ऋषि के आश्रम पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या बताई.
तब ऋषि ने राजा को देवशयनी एकादशी का महत्व बताते हुए विधिवत व्रत करने को कहा जिसके शुभ प्रभाव से राज्य में वर्षा और प्रजा को सुख प्राप्त हुआ.
देवशयनी एकादशी व्रत को करने से भगवान श्री विष्णु प्रसन्न होते हैं, इसलिए मोक्ष की इच्छा करने वाले जातकों को इस एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए.
देवशयनी एकादशी को हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.