देवशयनी एकादशी का व्रत 29 जून यानी आज रखा जा रहा है. आज से भगवान विष्णु अगले 5 महीने तक योगनिद्रा में चले जाएंगे.
देवशयनी एकादशी से शुभ कार्यों पर रोक लग जाती है. यानी अगले 5 महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं होते हैं.
देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी यानी 23 नवंबर तक चातुर्मास रहेगा.
आइए जानते हैं अगले 05 महीने तक कौन से काम नहीं करने चाहिए.
एकादशी से अगले 05 महीने तक शुभ कार्य बंद रहेंगे. इसलिए, देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक गृहप्रवेश न करें.
इस 05 महीने की अवधि यानी देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक के दौरान विवाह जैसे शुभ कार्यों को करने से भी बचना होगा.
देवशयनी एकादशी यानी आज से मुंडन जैसे शुभ कार्य भी अगले 05 महीने तक नहीं किए जाने चाहिए.
उपनयन संस्कार यानी जिसमें जनेऊ पहना जाता है, जैसे शुभ कार्यों पर भी अगले 05 महीने तक रोक लग चुकी है.
अगर आप किसी दुकान और किसी नए कार्य की भी शुरुआत करना चाहते हैं तो अगले 05 महीने तक यानी देवउठनी एकादशी तक रुकना होगा.