देवशयनी एकादशी पर जरूर करें ये 4 काम, घर में लगेगा पैसों का अंबार

By Aajtak.in

ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहते हैं. इस दिन भगवान विष्णु शैय्या पर चले जाते हैं.

देवशयनी एकादशी से चातुर्मास भी लग जाता और अगले चार महीने के लिए शुभ व मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं.

इस बार देवशयनी एकादशी 29 जून को मनाई जाएगी. कहते हैं कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

1. इस दिन विष्णु जी का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें. ऐसा करने से जातक को कभी आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ता.

2. देवशयनी एकादशी पर श्री हरि का दक्षिणावर्ती शंख में गंगाजल भरकर अभिषेक करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है.

3. देवशयनी एकादशी के दिन श्री सूक्त का पाठ मां लक्ष्मी को प्रसन्न करता है. इससे जीवनभर धन की देवी का साथ बना रहता है.

4. देवशयनी एकादशी के दिन जल में आंवले का रस डालकर स्नान करें. ऐसा करने से पुण्य कर्मों की प्राप्ति होती है.

कहते हैं कि ज्येष्ठ माह के दोनों पक्षों की एकादशी के दिन जल में आंवले का रस जालकर स्नान करने से पापों का प्रायश्चित होता है.