इस बार देवशयनी एकादशी 29 जून को मनाई जाएगी. आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आषाढ़, हरिशयनी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. इसलिए इसे हरिशयन एकादशी के नाम से जाना जाता है.
देवशयनी एकादशी के भगवान विष्णु का विश्राम काल शुरू हो जाता है. यानी इस दिन से भगवान विष्णु चार महीने के लिए शयन काल में चले जाते हैं.
इसके साथ ही इस दिन से चातुर्मास भी शुरू हो जाते हैं. ऐसे में अगले 4 महीनों तक किसी भी शुभ कार्य का आयोजन वर्जित माना गया है.
ज्योतिषविदों की मानें तो देवशयनी एकादशी 4 राशियों के लिए शुभ रहने वाली है. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
मेष राशि वालों को देवशयनी एकादशी से अच्छे परिणाम मिलेंगे. कार्य में सफलता मिलेगी. प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं.
परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ होगा. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे. मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त करें.
मिथुन राशि वालों को परिवार के सदस्यों का सहयोग मिलेगा. धन लाभ की संभावना है. मान-सम्मान बढ़ेगा. शिक्षा से जुड़े लोगों को अच्छे नतीजे मिलेंगे.
कन्या राशि वालों के लिए यह समय बेहद शुभ रहने वाला है. मां लक्ष्मी की कृपा से धन लाभ होगा, जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. दाम्पत्य जीवन में सुख का अनुभव होगा.
सिंह राशि के जातकों को अच्छे परिणाम मिलेंगे. नए काम की शुरुआत के लिए समय अच्छा है. नौकरी और बिजनेस में सुधार की संभावना है.