By: Aajtak.in
देवशयनी एकादशी का व्रत इस बार 29 जून को रखा जाएगा. एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है.
देवशयनी एकादशी को आषाढ़ी एकादशी, हरिशयनी एकादशी और पद्मनाभा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.
शास्त्रों की मानें तो देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार महीनों के लिए क्षीरसागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं.
साथ ही इसी दिन से चतुर्मास की अवधि की शुरुआत भी हो जाती है. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
एकादशी के दिन तुलसी का प्रयोग करना बेहद शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कि देवशयनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े कौन से उपाय करने चाहिए.
एकादशी के भोग पंजीरी और चरणामृत में तुलसी दल का प्रयोग जरूर करें. आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी.
इस दिन घी का दीपक जलाकर तुलसी में जरूर रखें. 11 बार तुलसी की परिक्रमा करें. इससे घर में सुख शांति आएगी.
तुलसी माता को लाल चुनरी जरूर चढ़ाएं. इससे नवविवाहित या दांपत्य जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.
एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में दीपक जलाएं और तुलसी की पूजा जरूर करें.
देवशयनी एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि करने के बाद ऊं नमो वासुदेवाय मंत्र का जाप जरूर करें.