देवों के सोने से पहले जरूर कर लें ये 4 काम, अगले 5 महीने नहीं मिलेगा मौका

By Aajtak.in

देवशयनी एकादशी 29 जून को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे और शुभ कार्यों पर रोक लग जाएगी.

देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी (23 नवंबर) तक चातुर्मास रहेगा. इस अवधि में कई शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं.

इसलिए ज्योतिषविदों का कहना है कि देवशयनी एकादशी से पहले 4 जरूरी काम निपटा लें. वरना फिर 5 महीने तक मौका नहीं मिलेगा.

1. विवाह- 29 जून को देवशयनी एकादशी से पहले शादी-विवाह के कार्यक्रम किए जा सकते है. इसके बाद 5 महीने इंतजार करना होगा.

2. मुंडन- देवशयनी एकादशी के बाद मंडन कार्य भी संपन्न नहीं किए जा सकते. बच्चों के बाल उतरवाने का कार्य भी पहले निपटाना होगा.

3. गृह प्रवेश- देवशयनी एकादशी से देवउठनी एकादशी तक गृह प्रवेश करने से भी बचना चाहिए.

4. शुभ कार्य- यदि आप किसी दुकान या नए काम की शुरुआत करना चाहते हैं तो भगवान विष्णु के योग निद्रा में जाने से पहले कर लें.

यदि आप देवशयनी एकादशी से पहले ये चारों काम नहीं कर पाते तो आपको देव उठनी एकादशी तक प्रतीक्षा करनी होगी.